बोकारो, जनवरी 1 -- बोकारो, प्रतिनिधि। 1 जनवरी 1948 खरसावां गोलीकांड के शहीदों को आदिवासी समाज की ओर से गुरुवार को सेक्टर 12 बिरसा बासा स्थित बिरसा- अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेंगो बिरूवा ने की। मौके पर आदिवासी समाज के लोगों ने अपने वीर शहीदों को ससन बिड दिरी का प्रतीक फोटो पर फूल माला, दीप प्रज्वलित और दिरी दुल सुनुम (तेल डालकर) करके उनकी कुर्बानी को याद किया। वीर बिरसा, सिदो-कान्हो, जयपाल सिंह मुंडा का जय-जयकार करते हुए पुरखो के जेहान को सदैव जिंदा रखने का आह्वान किया। मालूम हो कि आदिवासी हो समाज प्रत्येक वर्ष एक जनवरी को काला दिवस के रूप में मनाते है। वक्ताओं ने कहा कि भारत की आजादी के करीब पांच महीने बाद जब देश एक जनवरी, 1948 को आजादी के साथ-साथ नए साल का जश्न मना रहा था, तब खरसावां आजाद भारत के ...