लोहरदगा, जनवरी 1 -- लोहरदगा, संवाददाता।खरसावां गोलीकांड की स्मृति में गुरुवार को लोहरदगा जिले में सरना प्रार्थना सभा जिला समिति के द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शहीदों को नमन करते हुए माल्यार्पण किया गया। मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान समिति के प्रतिनिधिगण जलेश्वर उरांव, सुधीर उरांव ने कहा कि एक जनवरी आदिवासी समाज के लिए काला दिवस है। सुरेंद्र उरांव, सोमदेव उरांव, बालमुकुंद लोहार और प्रेम प्रकाश भगत ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने खरसावां गोलीकांड के इतिहास, उसके सामाजिक प्रभाव और आदिवासी समाज के अधिकारों पर पड़े प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की। सोमे उरांव ने खरसावां गोलीकांड के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। उन्होंने कहा...