सराईकेला, अगस्त 7 -- खरसावां पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से हर घर तिरंगा अभियान के तहत सरायकेला-खरसावां जिले के विभिन्न विद्यालयों में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अभियान के तहत ब्लू बेल्स इंग्लिश स्कूल खरसावां में क्विज, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय खरसावां में रंगोली एवं आदर्श मध्य विद्यालय खरसावां में चित्रांकन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में बड़े पैमाने पर स्कूली छात्राओं ने हिस्सा लिया एवं चित्रांकन रंगोली और क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से आजादी का अमृत उत्सव मनाया। वही क्विज, रंगोली एवं चित्रांकन प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विभिन्न सामाजिक संग...