सराईकेला, मार्च 10 -- खरसावां। खरसावां प्रखंड अन्तर्गत बाघरायडीह के हरि मन्दिर प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा रविवार को संर्पन्न हो गई। पंडित रामानाथ होता जी के मुखारविंदु से कथा के समापन काफी संख्या में श्रद्वालु पहुंचकर श्रीमद्भागवत कथा का आनंद लिया। कथा के अंतिम दिन सात दिनों तक भागवत कथा के जरिए से ज्ञान गंगा प्रवाहित करने वाले पंडित रामा नाथ होता, यगेश महापात्र, बसंत प्रधान, नागेश्वर प्रधान, कृष्णा प्रधान, दिनेश प्रधान, रधावलभ प्रधान, अजीत प्रधान का सम्मान किया। कथा आयोजक परिवार ने उन्हें शाल श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान किया। कथा समापन के अवसर पूर्णाहुति हवन और महाप्रसादी का भी आयोजन हुआ। श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिवस कथा वाचक पंडित रामानाथ जी ने श्रीकृष्ण सुदामा मित्रता श्रीकृष्ण के पूरे परिवार एवं राजा परीक्षित मोक्ष...