सराईकेला, जनवरी 29 -- खरसावां, संवाददाता। खरसावां प्रखंड के अंतर्गत पोटोबेड़ा मैदान में नव जागृति संघ पोटोबेड़ा के द्वारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया गया। इस खेलकुद प्रतियोगिता में खेल में बेहतर प्रदर्शन कर विजेता एवं उपविजेता पर रहने वाले प्रतिभाओं को खरसावां विधायक दशरथ गागराई के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभाओं ने खेलकूद में अपनी प्रतिभा दिखाकर लोगों की वाह-वाही लूटा। खेलकूद प्रतियोगिता के जवानों के साइकिल रेस माटा चाकी विजेता एवं शंकर बोदरा उपविजेता बने। जबकि लड़कियों के हंड़ी फोड़ में अंजनी दिग्गी विजेता बनीं। वही बच्चों के दौड़ में लक्ष्मण स्वाईया व मंजीत सामड, बच्चियों के दौड़ में शिवानी नायक व अमृता सोय, बच्चों का रिंग रेस में विवेक कुंडिया व सावराम लागुरी, बच्चों का मेढक दौड़ में कुंडिया गागराई व...