सराईकेला, जनवरी 14 -- खरसावां, संवाददाता खरसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदासिंगी गांव में मंगलवार को उस समय क्षेत्र में सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव पेड़ से झूलता मिला। मृतक की पहचान असम के सोनितपुर जिला अंतर्गत हगेरी निवासी इंद्रेश्वर नाथ के पुत्र कैलाश नाथ (30 वर्ष) के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार कैलाश नाथ पुणे से आज़ाद हिंद एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर गुवाहाटी जा रहा था। इसी क्रम में किसी कारणवश वह खरसावां क्षेत्र में उतरा। बाद में उसका शव कुदासिंगी गांव के समीप रेलवे ट्रैक से लगभग 100 फीट दूर एक पेड़ से झूलता मिला। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक का पैर जमीन पर टिका हुआ था। इससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है। हालांकि, पुलिस फिलहाल मामले को आत्महत्या के एंगल से भी जांच कर रही है। हत्या की सं...