सराईकेला, अक्टूबर 4 -- खरसावां। शारदीय नवरात्र के अंतिम पड़ाव पर मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन किया गया। पूजा समितियों द्वारा जुलूस निकाल मां को विदाई दी गयी। खरसावां में सरकारी दुर्गा पूजा समिति द्वारा विजय दशमी पर मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन सोना नदी में किया गया। जबकि खरसावां की सेवा संघ पूजा समिति तलसाही, श्री श्री दुर्गा पूजा समिति बेहरासाई द्वारा सोना नदी में, श्री श्री आमदा ठाकुरबाडी पूजा समिति, ज्ञान मंदिर पूजा समिति नयाबजार आमदा, रेलवे कालोनी दुर्गा पूजा समिति राजखरसावां द्वारा तालाब, नदी समेत कुचाई दुर्गा मंदिर की मूर्तियों का विसर्जन सोना नदी कुचाई में किया गया। खरसावांः फोटो संख्या 1 खरसावां में पारंपरिक तरीके से मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाते श्रद्वालुगण।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...