सराईकेला, नवम्बर 14 -- खरसावां, संवाददाता। सरायकेला जिले के खरसावां में पटवन को लेकर हुए विवाद के बाद दंपती की अपहरण कर हत्या कर दी गयी। साक्ष्य मिटाने के लिए शवों को जिलिंगबुरू जंगल में दफना दिया गया। घटना के दस दिनों बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को निकाल पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर भेजा। मृतक ठाकुर सरदार व चांदमनी मुंडा रायजामा गांव के चैतनपुर टोला के रहनेवाले थे। इधर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल गांव के तीन लोगों लोथो सरदार, गोंदो सरदार और बुंदिया सरदार को गिरफ्तार किया है। खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार के अनुसार बुधवार को मृतक के बेटे भीम सरदार ने मामले की शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्याकांड का खुलासा हुआ। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पानी को लेकर ...