समस्तीपुर, सितम्बर 10 -- कल्याणपुर। आम लोगों की सुविधा को लेकर सरकार तमाम योजनाओं की घोषणा कर दे परंतु योजनाएं धरातल पर नहीं पहुंच पाती है। जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी की मिलीभगत से योजनाएं बीच में ही लटक जाती है। इसका आलम यह है कि क्षेत्र के खरसंड पश्चिम पंचायत के आधे से अधिक वार्डों में नल जल योजना पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से बंद पड़ी हुई है। जानकारी के मुताबिक पंचायत में कुल 10 वार्ड हैं परंतु पंचायत के वार्ड1, 2, 3, 4, 8, 9, 10, 11, 12, 13 में बरसों से नल जल योजना बंद है सिर्फ कभी कभी वार्ड 5, 6, 7 में ही नल जल योजना चलता है। लोगों ने बताया कि कहीं घटिया पाइप तो कहीं मोटर जला हुआ तो कहीं पाइप क्षतिग्रस्त है तो कहीं बिजली का कनेक्शन नहीं है। इस कारण से नल जल यहां बंद है वैसे वॉटर टावर बनकर तो खड़ा है परंतु कई सालों से नल जल...