रामगढ़, जनवरी 11 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। खरवार भोगता समाज विकास संघ का वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन गिद्दी टेहराटांड़ स्थित पंचायत भवन में रविवार को किया गया। समारोह की अध्यक्षता डाड़ी प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू और संचालन प्रखंड सचिव गिरधारी गंझू ने की। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष कैलाश गंझू, सचिव सैनाथ गंझू, कौलेश्वर गंझू, दिनेश्वर गंझू, चमन गंझू, मुखिया हीरालाल गंझू उपस्थित थे। समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने खरवार भोगता समाज विकास संघ के मजबूती पर कार्य करने पर बल दिया। समारोह में गिद्दी बस्ती टेहराटांड़ मोड़ में अमर शहीद नीलांबर- पीतांबर का प्रतिमा लगाने और 28 मार्च को नीलांबर- पीतांबर शाही भोगता का शहादत दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। इसके बाद समारोह में उपस्थित लोगों ने वनभोज का आनंद लिया। समारोह में मोती ...