गोपालगंज, जनवरी 15 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खरमास के समाप्त होते ही घर-आंगन में मांगलिक कार्यों की रौनक दिखाई देने लगी है। बीते एक महीने से शुभ कार्यों पर लगी रोक हटते ही लोग वर-वधू की तलाश, तिलक और विवाह की तिथियां तय करने तथा रिश्तेदारों से संपर्क साधने में जुट गए हैं। हालांकि शुक्र ग्रह के अस्त होने के कारण अभी विवाह के आयोजन के लिए लोगों को 3 फरवरी तक प्रतीक्षा करनी होगी। 4 फरवरी से शुक्र के उदय के साथ ही विवाह के शुभ लग्न दोबारा शुरू हो जाएंगे। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, खरमास के दौरान सूर्य धनु राशि में रहते हैं। ऐसे में विवाह सहित अन्य शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं। सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ खरमास समाप्त हो गया है। जिससे नामकरण, मुंडन, तिलक, सगाई और गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो चुकी है। कई परिव...