भागलपुर, जनवरी 16 -- भागलपुर में खरमास खत्म होने के साथ ही बाजारों की पुरानी रौनक अब धीरे-धीरे वापस लौटने लगी है। 11 दिसंबर से शादी-विवाह जैसे सभी मांगलिक कार्यों पर रोक लगी हुई थी, जिस कारण बाजार थोड़ा ठंडा पड़ गया था। लेकिन अब मौसम में सुधार होने और ठंड कम होने से लोग खरीदारी के लिए घरों से बाहर निकलने लगे हैं, जिससे बाजारों में अच्छी खासी भीड़ और हलचल दिखने लगी है। यह भी पढ़ें- मीटर रिचार्ज के बहाने बड़ी ठगी, टेलर मास्टर के खाते से उड़ाए 6.38 लाख यह भी पढ़ें- चालक से मारपीट व कार में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हालांकि, शादी-ब्याह और गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्यों के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। 1 फरवरी के बाद जब शुक्र ग्रह का उदय होगा, उसके बाद ही असली लगन की शुरुआत मानी जाएगी। इसके बाद ही शादियों की शहनाइयां बजेंगी...