मुंगेर, जनवरी 17 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। 14 जनवरी को खरमास की अवधि समाप्त हो गई है, लेकिन इसके बावजूद विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों के लिए अभी कुछ दिनों तक इंतजार करना होगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार फिलहाल शुभ योग और विवाह के मुहूर्त नहीं बन रहे हैं, जिस कारण शुभ कार्यों की शुरुआत नहीं हो पा रही है। शुक्र अस्त होने से नहीं बन रहे शुभ मुहूर्त: ज्योतिष राकेश मिश्र के अनुसार खरमास के दौरान सूर्य धनु राशि में रहते हैं, जिस कारण शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं। सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ 14 जनवरी 2026 को खरमास समाप्त हो गया, लेकिन विवाह एवं अन्य मांगलिक कार्य तभी आरंभ होते हैं जब ग्रहों की स्थिति अनुकूल हो। उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर 2025 को शुक्र अस्त हो गए थे, जिसके कारण अभी तक शुभ मुहूर्त नहीं बन पा रहे हैं। 53 दिनों तक ...