भागलपुर, दिसम्बर 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जोगसर थाना क्षेत्र के खरमनचक में रहने वाले 42 साल के नीरज उर्फ रॉकी का शव उसके ही मकान के ऊपर पानी की टंकी से बरामद किया गया। उसने अंडरगार्मेंट ही पहना हुआ था। रविवार की सुबह शव बरामद होने की सूचना पर पुलिस पहुंची। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को बताया गया है कि नीरज अपनी बुजुर्ग मां के साथ मकान में रहता था। वह अविवाहित था और दिमाग से सुस्त भी था। शव मिलने के कुछ ही देर बाद वहां पहुंचे युवक ने खुद को नीरज का रिश्तेदार बताया और उसकी हत्या की आशंका जताई। किराएदार पर संदेह व्यक्त किया। हालांकि मृतक की मां सहित अन्य रिश्तेदार से पूछताछ में ऐसी बात सामने नहीं आई है। अमेरिका में रहने वाले भाई के कहने पर दोस्तों ने खोज शुरू की शनिवार की शाम में ही नीरज अपने घर से निकल ग...