नई दिल्ली, मई 2 -- गर्मी में मिलने वाले फ्रूट रसीले और मिठास से भरे होते हैं। खासतौर पर खरबूज, जो महक के साथ ही टेस्ट के मामले में भी बिल्कुल अलग होता है। जब भी घर में खरबूज आता है तो लोग इसे काटने के बाद बीजों को निकालकर सुखा लेते हैं। लेकिन इस प्रोसेस में गूदे को फेंक देते हैं। जबकि ये गूदा खरबूजे से कम फायदेमंद नहीं होता। अगर आप भी अभी तक इन खरबूजे के पल्प को फेंक देती थीं। तो इस रिफ्रेशिंग ड्रिंक की रेसिपी नोट कर लें। जो ना केवल बचे हुए खरबूज के गूदे से बनेगी बल्कि टेस्ट में भी चटपटी सी होगी।खरबूजे के पल्प से बनाएं रिफ्रेशिंग ड्रिंक खरबूजे के पल्प एक कच्चा आम पुदीना के 10-12 पत्ते काला नमक भुना जीरा नींबू का रसखरबूजे के पल्प से बनाएं रिफ्रेशिंग ड्रिंक -सबसे पहले खरबूजे के पल्प को फेंकने की बजाय ग्राइंडर जार में डाल दें। -ध्यान रहे कि ...