बाराबंकी, मई 18 -- फतेहपुर। नकली खरबूजे का बीज बेचने वाले सचिन पेस्टीसाइड के संचालक शिव कुमार को पुलिस ने पकड़कर जेल रवाना किया है। इस कार्यवाही से चोरी छिपे नकली बीज बेचने वालो में हड़कंप मच गया है। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हसनपुर टांडा व ररिया के कई किसानों ने खरबूज की खेती करने के लिए हसनपुर टांडा स्थित मेसर्स सचिन पेस्टीसाइड भंडार से खरबूजे का बीज खरीदा था। बीज बुआई के बाद फसल में कोई प्रगति नही दिखाई दी। जिसको लेकर किसानों ने दुकानदार द्वारा नकली बीज देने की शिकायत डीएम से की थी। शिकायत के बाद जांच करने पहुंची टीम ने मामला सही पाया था। जिस पर दुकान के प्रोपराइटर शिव कुमार के विरुद्ध आठ मई को फतेहपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। शनिवार को आरोपी दुकानदार को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में कोतवाल डीके सिंह ने ...