कौशाम्बी, जुलाई 31 -- मंझनपुर, संवाददाता। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव निवासी सुरेंद्र प्रजापति मजदूरी करके स्वजन का भरण-पोषण करते हैं। सुरेंद्र ने बताया कि बुधवार को उनकी 28 वर्षीय पत्नी शानू प्रजापति घर के बाहर रखे खरपतवार को हटा रही थी। इस दौरान खरपतवार में छिपे सर्प ने शानू को डस लिया। शानू के शोर मचाने पर स्वजन को घटना के बाबत जानकारी हुई। आनन-फानन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने शानू को मृत घोषित कर दिया। घटना से स्वजन में कोहराम है।अस्पताल कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...