कटिहार, जनवरी 1 -- कटिहार। जहां अधिकांश छात्र पाठ्य पुस्तकों तक सीमित रहते हैं, वहीं कटिहार के रोशन कुमार सिन्हा ने विज्ञान को समाज से जोड़कर एक नई मिसाल कायम की है। एमबीटीए इस्लामिया स्कूल, कटिहार के कक्षा दसवीं के इस होनहार छात्र का चयन द्वितीय बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम-2025 में स्टेट अवार्डी के रूप में हुआ है। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम पटना स्थित श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में आयोजित किया गया था। रोशन ने "खरपतवार से बायोगैस का उत्पादन" विषय पर शोध प्रस्तुत कर यह सिद्ध किया कि अनुपयोगी माने जाने वाले खरपतवार भी स्वच्छ एवं वैकल्पिक ऊर्जा का सशक्त स्रोत बन सकते हैं। परियोजना की व्यावहारिक उपयोगिता और सामाजिक महत्व को देखते हुए राज्य स्तर पर इसका चयन किया गया। इस उपलब्धि पर प्रो. राजमनी सिन्हा ने रोशन को मोमेंटो, प्रमाण-पत्र एवं पुस्तक ...