पीलीभीत, मई 10 -- पीलीभीत, संवाददाता। गन्ना विकास परिषद पीलीभीत क्षेत्र के अंतर्गत गांव पौटा में गन्ने की पौध वाले प्लाट का निरीक्षण किया गया। जीपीएस सर्वे से पहले किसानों से ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने की अपील की गई। गांव टाह निवासी किसान हर प्रसाद ने अपने गन्ने पौधे के प्लाट में खरपतवार नियंत्रण के लिए रोटावेटर का प्रयोग किया। गन्ना पर्यवेक्षक मनोज पाठक ने रोटावेटर से होने वाले फायदे से रूबरू कराया। किसान ने बताया कि छोटे कृषि यंत्रों के प्रयोग करने से समय के साथ लागत को कम किया जा सकता है। किसान ने यंत्रीकरण के कृषिहित में बताया। गन्ना पर्यवेक्षक ने बताया कि गन्ने के साथ सह फसली लेने के से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। उनकी अतिरिक्त आमदनी भी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...