धनबाद, नवम्बर 13 -- राजगंज, प्रतिनिधि राजगंज थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित खरणी फ्लाईओवर के बीच का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाने से आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। एहतियातन एनएच विभाग द्वारा कोलकाता-दिल्ली लेन को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। वाहनों को फ्लाईओवर के नीचे सर्विस लेन के रास्ते डायवर्ट किया गया है। सूचना मिलते ही एनएच विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मरम्मत कार्य की तैयारी शुरू कर दी गई है। दुर्घटना से बचाव के लिए एनएचएआई द्वारा मौके पर बैरिकेडिंग की गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे धनबाद के सांसद ढुलू महतो कहा कि जिस कंपनी ने इसे बनाया है, उस पर एफआईआर होनी चाहिए। कंपनी ब्लैकलिस्टेड होनी चाहिए। एक बड़ी दुर्घटना टल गई इस सड़क को बने अभी 2 साल भी नहीं हुए हैं और स्थिति जर्जर है। इस मामले में वह मंत्री से बात करें...