पूर्णिया, अक्टूबर 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।चार दिवसीय छठ महापर्व अनुष्ठान के दूसरे दिन रविवार को व्रतियों ने खरना पूजन किया। इसके साथ हीं व्रतियों को 36 घंटे निर्जला व्रत शुरु हो गया। सोमवार की शाम को छठ महापर्व में डूबते सूर्य को अर्घ्य होगा। जबकि मंगलवार की सुबह उगते सूर्य के अर्घ्य के साथ यह पूर्व संपन्न हो जायगा। रविवार को खरना पूजन और छठ पूजन को लेकर सुबह से तैयारी चलती रही। खरना को लेकर गेंहू पिसाने की भी दिन भर आटा चक्की मिल में भीड़ रही। श्रद्वालु खुद को स्नानादि के उपरांत धोकर सुखाए हुए गेंहू को मिल में पिसाई कराई। इसी आटा का दिन भर व्रतियों ने कहीं रोटी खीर, रसिया तो कहीं खीर पूड़ी प्रसाद के रूप में बनाई गई। देर शाम ढ़लने के साथ खरना के पूजन में व्रति जुट गई। पूजन उपरांत लोगों ने व्रति और पूजन स्थल पर प्रणाम किया और...