लातेहार, अक्टूबर 27 -- लातेहार, संवाददाता। छठ महापर्व पर इन दिनों पूरा लातेहार भगवान सूर्य की भक्ति में लीन है। चार दिनी धार्मिक अनुष्ठान के दूसरे दिन रविवार को व्रती दिनभर निर्जला उपवास रख शाम में छठघाट पहुंचे। वहां पर स्नान-ध्यान कर परंपरागत तरीके से रेत और मिट्टी से पूजन स्थल स्थापित की। भगवान भुवन-भास्कर का आह्वान करने के बाद घर लौटे। बाद में मिट्टी के चूल्हे पर पीतल और मिट्टी के बर्तनों के जरिए महाप्रसाद तैयार किया। वहीं खरना का नेम विधिवत संपन्न करने के उपरांत अपने परिजनों को खीर-पूड़ी बतौर प्रसाद खिलाए। इस दौरान श्रद्धालुओं को व्रतियों के घर जाकर महाप्रसाद ग्रहण करते देखा गया। वहीं व्रतियों ने खरना संपन्न होते ही 36 घंटे का निर्जला उपवास रखने का संकल्प लिया। व्रती आज छठघाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे। वहीं घाट पर भगवान स...