बांका, अक्टूबर 27 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। चार दिवसीय महापर्व छठ के अनुष्ठान के दूसरे दिन रविवार को परवैतिनों ने खरना किया। खरना संपन्न होने के साथ ही सोमवार की शाम को श्रद्धालु अस्ताचलगामी भगवान सुर्य को पहला अर्घ्य देंगे। महापर्व छठ को लेकर चारो तरफ भक्तिमय वातावरण बन गया है। मंगलवार की सुबह उदयाचल भगवान भास्कर को अर्ध्य के साथ ही महापर्व का समापन होगा। इधर रविवार को पूरे जिले में छठ घाट को आकर्षक ढंग से सजाया गया। प्रशासन के द्वारा खतरनाक घाटों पर गोताखोर की व्यवस्था की गई है। पूरे जिले में प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह अलर्ट है। इधर जिलेभर के बाजारों में रविवार को खरना पर्व को लेकर सुबह से ही चहल-पहल देखने को मिली। जबकि लोगों की भीड़ ने बाजारों में रौनक बढ़ा दी। महिलाएं व युवा सुबह से ही घरों के लिए खरना की तैयारी में जुटे...