गढ़वा, अक्टूबर 27 -- गढ़वा, हिटी। जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में लोक आस्था के चार दिवसीय अनुष्ठान छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को खरना संपन्न हुआ। उसके साथ ही छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया। सोमवार को व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी। सोमवार को अर्घ्य के लिए ठेंकुआ का प्रसाद तैयार किया जाएगा। उसे कल सूप में फल-फूल और पूजन सामग्रियों के साथ सजाया जाएगा। मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व का समापन हो जाएगा। छठ पूजा का व्रत में खरना के दिन पूरे दिन व्रत रखा जाता है। उधर खरना को लेकर व्रतियों ने सुबह से ही तैयारी शुरू कर दी थी। शाम को खरना का प्रसाद तैयार करने के बाद उसे ग्रहण किया। खरना का प्रसाद ग्रहण करने के बाद व्रती सोमवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य देने के लिए परंपरागत ठेंक...