जामताड़ा, अक्टूबर 27 -- खरना पूजा संपन्न, छठ व्रतियों का आज से 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू जामताड़ा,मिहिजाम, प्रतिनिधि। लोक आस्था का महापर्व छठ शनिवार से शुरू हो गया है। पूजा के निमित दूसरे दिन रविवार को व्रतियों ने खरना पूजा श्रद्धा और पवित्रता के साथ संपन्न कर छठी मईया से अपने परिवार के लिए मंगल कामना की। इसके साथ ही 36 घंटे का कठिन निर्जला व्रत शुरू हो गया है, जो मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो जाएगा। वहीं रविवार को व्रतियों ने खरना के लिए मिट्टी के चूल्हे और आम की लकड़ी के जलावन से अरवा चावल व गुड़ से बनी खीर, रोटी का प्रसाद तैयार कर पहले छठ मईया को अर्पित किया और स्वयं भी ग्रहण किया। छठ पूजा को लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर छठ पूजा सामग्रियों की अस्थायी बाजार में फलों और अन्य सामग्रियों की खरीदारी में लोग...