सहारनपुर, अक्टूबर 27 -- सहारनपुर। सूर्य उपासना के चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा के दूसरे दिन रविवार को व्रतियों ने खरना पर्व मनाया। इस दिन व्रती महिलाएं पूरे दिन निर्जला उपवास रखकर भगवान भास्कर और माता छठी की आराधना करती हैं। दिनभर उपवास रखने के बाद शाम को स्नान कर पूजा की तैयारियां की गईं। व्रतियों ने संध्या के समय मिट्टी के चूल्हे पर गुड़ और चावल की खीर, रोटी तथा केले का भोग तैयार किया। पूजा के पश्चात व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर खीर-रोटी का प्रसाद ग्रहण किया। खरना के अवसर पर घरों और घाटों पर पवित्रता और अनुशासन का विशेष ध्यान रखा गया। वातावरण में भक्ति और आस्था की सुगंध घुली रही। घर-घर से छठी माई की जय के जयकारे गूंजते रहे। छठ पर्व न केवल सूर्य की उपासना का प्रतीक है बल्कि यह आत्मसंयम, स्वच्छता और पारिवारिक एकता का भी संदेश...