आदित्यपुर, अक्टूबर 27 -- आदित्यपुर, गम्हरिया, चांडिल । जिले में लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ का खरना रविवार की शाम हुआ। व्रतियों ने घरों में साफ-सुथरे वातावरण में पारंपरिक तरीके से मिट्टी के चूल्हे पर खरना का प्रसाद तैयार किया। गुड़ और चावल से बना खीर, रोटी और केला का प्रसाद सूर्य देव को अर्पित करने के बाद परिवार और पड़ोसियों के बीच वितरित किया। इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया। व्रती सोमवार को अस्ताचलगामी और मंगलवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करेंगे। इसे लेकर सभी घाटों पर तैयारी पूरी हो गयी है। आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा, कोलाबिरा, चांडिल समेत आसपास के सभी इलाके छठ महापर्व पर भक्ति हो गये हैं और उत्सव का माहौल है। आदित्यपुर के मार्ग-32 छठ घाट, बनतानगर, आसंगी, कुलूपटांगा छठ घाट, जयप्रकाश उद्यान छठ घाट,...