पाकुड़, अक्टूबर 27 -- पाकुड़/महेशपुर। जिले भर में लोक आस्था, विश्वास व नेम निष्ठा का चारदिनी महापर्व के चार दिवसीय अनुष्ठान के क्रम में रविवार को शाम को खरना हुआ। खरना अनुष्ठान को लेकर अहले सुबह से ही बांसलोई नदी समेत अन्य जलाशयों में स्नान के लिए परवैतिनों समेत श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। खरना को लेकर परवैतिन सुबह से निर्जल निराहार रही। परवैतिनों द्वारा खरना का प्रसाद ग्रहण करने के बाद से ही उनका 36 घंटे का निर्जल निराहार उपवास शुरु हो गया है। जिसका समापन 28 अक्टूबर मंगलवार की सुबह उदयाचल सूर्यदेव को अर्घ्य देने के साथ होगा। 27 अक्टूबर सोमवार को श्रद्धालु छठ का डाला लेकर बांसलोई नदी के तट पर अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को गंगाजल व दूध का पहला अर्घ्य समर्पित करेंगे। नेम निष्ठा का महापर्व छठ के गीतों से महेशपुर का पूरा वातावरण छठमय हो गया...