फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 27 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। पूवांर्ंचल और बिहार के शहर में रहने वाले लोगों में छठ पूजा को देखते गजब का उत्साह है। दूसरे दिन पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ खरना अनुष्ठान किया गया। छठ गीतों की मधुर धुन के बीच व्रतियों ने केले के पत्ते पर अरवा, चाचल, गंगा जल, गुड़ से बनी खीर और पूड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। खरना का अग्रसान निकालकर छठी मइया और चंद्रमा की पूजा की। घर परिवार और संतान की सुख समृद्धि के लिए कामना की गयी । इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत भी शुरू हो गया।ंव्रतियों ने भगवान सूर्यकी पूजा अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया। खरना में गुड़ ओर चावल से बनी खीर को भगवान के भोग स्वरूप चढ़ाया गया। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। प्रसाद बनाने में पूरी पवित्रता और शुद्धता का ख्याल रखा गया और पूरा प्रसाद मिट्ट...