लोहरदगा, अक्टूबर 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। आस्था, श्रद्धा और पवित्रता के संग रविवार को छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना, पूरे विधि-विधान से संपन्न हुआ। दिनभर व्रत रखने के बाद व्रतियों ने पवित्र स्नान-ध्यान कर गुड़ और गाय के दूध की खीर, रोटी और केले का प्रसाद तैयार किया। संध्या बेला में व्रतियों ने व्रत नियमों के अनुसार चांद को अर्घ्य अर्पित कर छठ मइया से परिवार की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और कल्याण की कामना की। अर्घ्य के उपरांत प्रसाद का भोग लगाकर व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस पावन अवसर पर घरों और घाटों से छठ मइया के गीतों की मधुर गूंज देर रात तक सुनाई देती रही। केलवा जइसन पातर पातर पात जैसे पारंपरिक गीतों ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया है। खरना का प्रसाद ग्रहण करने के लिए देर रात तक लोगों की भीड़ व्रतियों के घरों तक पहुंचती रही। हर ओर छ...