धनबाद, अक्टूबर 27 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। लोगों से भरा छठ का बाजार, हर ओर साफ- सफाई , चकाचौध रौशनी और गली- मुहल्ले व घर- घर छठ गीतों की धून से पूरा माहौल छठमई हो चुका है। छठ के रौनक से पूरा शहर रंग चुका है। रविवार को खरना पूजा के साथ ही छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरु हो गया। छठ व्रतियों ने एकांत में प्रसाद ग्रहण किया। अब इनका निर्जला व्रत मंगलवार की सुबह उदयगामी सूर्य को अर्घ्य के बाद पारण करके टूटेगा। रविवार की सुबह लोगों ने फल नारियल व पूजन सामग्री की खरिदारी की। गेंहू पिसवाने के लिए चक्की दुकानों में लोग कतार में लगे रहे। इसी आटे से छठ पर्व का ठेकुआ शुद्ध देसी घी में व अन्य पकवान बनेंगें। रविवार की शाम को आम की लकड़ी पर गुड़ और अरवा चावल के खीर खरना में बना। इसी प्रसाद को छठ मईयां को अर्पित कर व्रतियों ने निर्जला व्रत क...