पलामू, अक्टूबर 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के शहर और गांवों में लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर श्रद्धा और भक्ति उफान पर है। महापर्व के दूसरे दिन छठ व्रतियों ने शाम में जलाशयों में स्नान करने के बाद खीर-पूड़ी आदि महाप्रसाद तैयार कर खरना किया और फिर 36 घंटे निर्जला उपावास रखकर भगवान आदित्य देव की अराधना में जुट गए हैं। छठ व्रती रविवार की शाम में पलामू के कोयल, अमानत, सोन आदि नदी तट के अलावा तालाब के विभिन्न छठ घाटों पर पवित्रता के साथ एकाग्र मन से भगवान सूर्य को याद करते हुए स्नान किया और जल से अर्ध्य अर्पित करने के बाद नदी का बालू को अपने आंचल में लेकर छठ घाट पर पान-कैसेली से स्तारन को बांधा और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इसके बाद घर लौटे। छठ को लेकर पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। चहुंओर छठ मईया की गीत गूंजयमान हो रहा है। रविवार को...