चंदौली, अक्टूबर 27 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। डाला छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को व्रती महिलाओं ने गंगा, सरोवर आदि घाट पर विधि विधान से पूजा पाठ कर वेदी बनाई। वही शाम को मिट्टी के वर्तन में विधि विधान से खीर बनाकर खरना का प्रसाद ग्रहण की। इस दौरान परिसर और आसपास के लोग प्रसाद ग्रहण किये। व्रती गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी। इस क्रम में व्रती घरों में छठ पूजा की भक्ति गीत के शोर से माहौल भक्तिमय दिखा। चार दिवसीय महापर्व डाला छठ पूजा के पहले दिन नहाय खाय और दूसरे दिन खरना होता है। छठ पूजा कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होता है और दूसरे दिन पंचमी तिथि को खरना होता है। खरना के दिन महिलाएं दिनभर उपवास रहती है। इस दौरान शाम को घाट पर स्थित वेदी की विधि विधान से पूजा किया गया। इसके बाद घर पहुंचकर मिट्टी ...