रांची, अक्टूबर 27 -- खूंटी, संवाददाता। लोक आस्था और नेम-निष्ठा का चार दिवसीय महापर्व छठ रविवार को खरना अनुष्ठान के साथ दूसरे दिन में प्रवेश कर गया। व्रतियों ने दिनभर निर्जला व्रत रखते हुए सायंकाल भगवान भुवन भास्कर की पूजा-अर्चना की और खीर-भोग अर्पित कर विधिवत खरना अनुष्ठान संपन्न किया। इसके साथ ही व्रतियों का लगातार 36 घंटे का कठोर निर्जला व्रत प्रारंभ हो गया। सोमवार को व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे, वहीं मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण किया जाएगा। खरना के अवसर पर शहर के विभिन्न मोहल्लों कर्रा रोड, मेन रोड, डाकबंगला रोड, तोरपा रोड और मिश्रा टोली, मोहना टोली, लोबिन बगान, बाजारटांड़, पिपराटोली, दतिया में देर रात तक श्रद्धालुओं की आवाजाही से उत्सव जैसा माहौल बना रहा। छठ गीतों की मधुर ध्वनि से...