बिजनौर, अक्टूबर 27 -- बिहार, उत्तरांचल पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध छठी महोत्सव यहां अवध शुगर मिल में धूमधाम के साथ शुरू किया गया। उत्सव के पहले दिन खाओ और नहोओ से उत्सव की शुरुआत की गई थी। दूसरे दिन रविवार को व्रती महिलाओं ने खरना किया और तीन दिन का निर्जल व्रत शुरू हो गया। अवध शुगर मिल में पुरानी भूड कॉलोनी, नई भूड कॉलोनी तथा मिल के अंदर कॉलोनी मे बिहार के लगभग 200 से भी अधिक परिवार रहते हैं। जो प्रतिवर्ष धूमधाम के साथ छठ मैया की पूजा अर्चना और व्रत करके अपने संतान और पति की लंबी आयु के लिए भगवान सूर्य से प्रार्थना करते हैं। छठ पूजा का दूसरा दिन खरना के रूप में मनाया जाता है, जो व्रत की शुरुआत का प्रतीक है। इस दिन व्रती पूरे दिन निर्जला उपवास रखते हैं और शाम को मिट्टी के चूल्हे पर गुड़-चावल की खीर और रोटी बनाकर छठी मैया को अर्पित करत...