मेरठ, जनवरी 5 -- खरदौनी गांव निवासी ग्रामीण ने गांव के 10-12 लोगों पर घर में घुसकर मारपीट और पथराव करने का आरोप लगाया है। मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। तहरीर में खरदौनी निवासी जब्बार ने बताया कि उसका भाई सफदर और भतीजे खुशी, सुऐब घर पर बैठे थे। गांव निवासी फारुख, कुरबान, लिजान, रमजान, सुहैल, सोनू अपने पांच -छह अज्ञात साथियों के साथ उनके घर में घुस आए। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। आरोपियों ने पथराव भी किया। घर में बैठे तीनों लोग घायल हो गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। इंस्पेक्टर इंचौली जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...