पीलीभीत, जुलाई 6 -- दियोरिया कला। बिजली विभाग की लापरवाही से खरदहा में सुबह कृषि पोषक लाइन के जमीन पर झूल रहे तारों के आपस में लड़ने से तेज स्पार्किंग हुई। जिसकी बजह से दियोरिया उपकेंद्र की विद्युतापूर्ति ठप्प हो गई है। इससे सुबह में भीषण गर्मी में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। दियोरिया उपकेंद्र के गांव खरदहा में गांव के बाहर चल रही कृषि पोषक लाइन के तार खंभों के बीच की अधिक दूरी होने से जमीन पर झूल रहे हैं। जिसके कारण रविवार सुबह तारों के आपस में लड़ जाने से तेज स्पार्किंग होने से उधर से गुजर रहे किसान प्रमोद कुमार और धान की रोपाई कर रहे मजदूर सहित तमाम लोग झुलसने से बाल बाल बच गए। तेज स्पार्किंग की वजह से उपकेंद्र पर मशीनों में खराबी आ गई और विद्युतापूर्ति ठप्प हो गई जिससे उमस भरी गर्मी में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जेई धर्मेंद्र कुमार ने...