गढ़वा, मार्च 10 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड के रारो मदरसा मैदान में झारखंड प्रीमियम लीग कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को छतरपुर बनाम खरदाहा के बीच खेला गया। फाइनल मैच को खरदाहा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में कुल 147 रन बनाया। छतरपुर की टीम ने जवाबी बारी खेलते हुए 145 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैच को खरदाहा की टीम ने 3 रन से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा जमा लिया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक अनंत प्रताप देव व जेएमएम के केंद्रीय सदस्य ताहिर अंसारी, वशिष्ट अतिथि डॉ परवेज आलम, जेएमएम नेता सह मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र ठाकुर, मनीरुद्दीन अंसारी, चंद्रशेखर प्रसाद, नंदू यादव, दीनानाथ पांडेय, राजेश मेहता सहित अन्य ने संयुक्त रूप से विजेता व उप विजेता टीम को शील्ड और नकद देकर पुरस्कृत किया। विजेता टीम क...