कुशीनगर, दिसम्बर 4 -- कुशीनगर। सपहा क्षेत्र के कसया-तुर्कपट्टी मार्ग पर खरदर पुल के दोनों तरफ लगभग 50 मीटर दोनों ओर सड़क के किनारे बने दर्जनों गड्ढे बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं। इन गड्ढों के चलते रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं। रविवार की देर शाम गुरवलिया के राम अधार व उनकी पत्नी मंजू कसया से दवा करा कर घर जा रहे थे। अचानक बाइक का पहिया गड्ढे में चला गया, जिससे दोनों लोग घायल हो गए। ऐसे ही कुछ दिन पहले बाजू पट्टी निवासी रफीक व मुखलाल घायल हो गए थे। कुछ दूर तक पीच की मिट्टी ही नीचे से कट गई है। यदि कोई भारी वाहन या स्कूली बस किनारे गया तो बडी दुर्घटना हो सकती है। वार्ड नंबर 3 संत गाडगे नगर के सभासद सूर्य नाथ यादव संत जी, पोखरभिण्डा के ग्राम प्रधान रामनगीना प्रसाद, अकबर अंसारी, डॉ. जयराम सिंह, डॉ. प्रभुनाथ सिंह, चन्द्रभूषण यादव, राकेश यादव...