नई दिल्ली, जनवरी 2 -- मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में नर्मदा नदी के किनारे फूड पॉइजनिंग के वजह से 200 तोतों की मौत हो गई। बीते चार दिनों से लगातार तोते मृत अवस्था में पाए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने बर्ड फ्लू की आशंका जताई। हालांकि बाद में जांच की गई तो मौत का कारण फूड पॉइजनिंग को माना गया। जिले के बड़वाह इलाके से करीब तीन किलोमीटर दूर एक्वाडक्ट पुल के पास से जब मृत तोतों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तो डॉक्टरों ने पाया कि बर्ड फ्लू मौत का कारण नहीं। अधिकारियों ने बताया कि पक्षियों के आंतरिक अंगों के नमूने आगे की जांच के लिए जबलपुर भेजे गए हैं। पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक फूड पॉइजनिंग और गलत आहार मौतों की वजह हैं। वहीं स्थानीय लोगों के अलर्ट के बाद पशु चिकित्सा, वन विभागों की टीमों के साथ-...