नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को बिहार में महिलाओं की सुरक्षा स्थिति को लेकर एनडीए सरकार पर निशाना साधा। कहा कि महागठबंधन उनके सशक्तिकरण और आर्थिक उत्थान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। खरगे ने कहा कि कांग्रेस के वादे सिर्फ चुनावी नहीं है। पार्टी अपने सभी वादे पूरे करेगी। बिहार में भाजपा-जदयू सरकार 20 साल से सत्ता में है। अगर आज भी सरकार में शामिल लोगों को यह कहना पड़ रहा है कि बिहार में बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, तो यह उनकी खुद की स्वीकारोक्ति है कि 20 वर्षों में उन्होंने बिहार को सुरक्षित नहीं बनाया! खरगे ने एक्स पर पोस्ट कर यह भी कहा कि बिहार में महिलाओं और बच्चों की स्थिति बेहद चिंताजनक है। दावा किया कि 70 फीसदी बच्चे एनीमिया से पीड़ित हैं और 40 फीसदी कुपोषण के शिकार। उन्होंने राष्ट्रीय परिवार ...