पटना, अप्रैल 15 -- दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की मुलाकात पर केंद्रीय मंत्री और हम के संरक्षक जीतनराम मांझी ने तंज कसा है। उन्होने कहा कि बिहारवासियों को अब कोई बरगला नहीं सकता है। बिहार में एनडीए तय है। सोशल मीडिया पर इंडी गठबंधन की बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही। जीतनराम मांझी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार में दोबारा जंगलराज कैसे स्थापित किया जाए, उसको लेकर दिल्ली में बैठक चल रही है। मांझी ने यह भी लिखा कि मैं इंडी गठबंधन वालें को बता दूं, कि बिहार की जनता के सुशासन की सरकार में 24 घंटे बिजली के बीच, भययुक्त वातावरण में अच्छी सड़क पर फर्राटे भरकर चलने का शौक चढ़ चुका है। अब कोई उन्हें बरगला नहीं सकता। यह भी पढ़ें- राहुल और तेजस्वी का हाथ थामेंगे प...