सुल्तानपुर, जुलाई 28 -- चांदा, संवाददाता। विकास खंड प्रतापपुर कमैचा के ग्रामसभा गोपालपुर के राजस्व गांव खरगीपुर में यूपी सिडको की तरफ से आदर्श योजना के अंतर्गत 25 सार्वजानिक व मुख्य मार्गो पर सोलर लाइट लगवाया। खरगीपुर गांव में रविवार को संस्था के कर्मचारियों द्वारा एक मुश्त सोलर लाइट लगने से गांव वाले मौजूदा प्रधान प्रतिनिधि राकेश यादव के प्रयास की सराहना कर रहे है । खरगीपुर गांव में शिव मन्दिर निषाद बस्ती हरिजन बस्ती पाल बस्ती प्रजापति बस्ती सहित प्रमुख चौराहो व मुख्य मार्गो पर सोलर लगने से पूरा रोशनी से प्रकाशित हो गया। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी प्रतापपुर कमैचा विमलेश चन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि शासन की मंशा अनुरुप आदर्श ग्राम योजना के तहत यूपी सिडको द्वारा सोलर लाइट लगवाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...