लखनऊ, फरवरी 16 -- भरवारा-मल्हौर वार्ड के खरगापुर में शीघ्र ही लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। इसके लिए सीवर लाइन बिछाई जाएगी। साथ ही खरगापुर एसटीपी के पास नाला भी बनाया जाएगा। मेयर सुषमा खर्कवाल ने यह आश्वासन रविवार को क्षेत्र के लोगों को दिया। उन्होंने नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के साथ खरगापुर क्षेत्र का निरीक्षण किया। क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान लोगों ने बताया कि क्षेत्र में सीवर लाइन और नाला न होने से जल निकासी की समस्या बनी हुई है। जल निकासी न होने से आए दिन यहां जलभराव की समस्या बनी रहती है। लोगों ने इस समस्या का समाधान कराने का अनुरोध मेयर से किया। मेयर ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान निकालने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जोन चार के एक्...