औरैया, अक्टूबर 27 -- सहार, संवाददाता। सहार थाना पुलिस टीम ने रविवार को थाना क्षेत्र के ग्राम खरगापुर में मिशन शक्ति 5.0 के तहत चौपाल लगाकर महिलाओं और बालिकाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को महिलाओं से संबंधित अपराधों, उनके अधिकारों और सरकारी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं को बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति या अपराध की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर उपयोग किए जा सकते हैं। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम का सुरक्षित और सतर्कता पूर्वक इस्तेमाल करने की भी जानकारी दी गई। महिलाओं को साइबर अपराधों और ऑनलाइन सुरक्षा के उपायों के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति भी अवगत कराया गया और ज...