लखनऊ, जुलाई 1 -- खरगापुर, चढ़ाई का पुरवा में पंप लगाया लेकिन पानी निकालने के लिए चलाया नहीं लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर निगम जोन-4 के खरगपुर तथा चढ़ाई का पुरवा सिद्धार्थपुरम समेत कई इलाकों में जल निकासी व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। लगातार बारिश के बाद गलियों और सड़कों पर जलभराव बना हुआ है, लेकिन वहां लगाए गए पंप महज दिखावे का जरिया साबित हो रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर निगम ने पंप तो लगाए हैं, लेकिन उन्हें चलाने वाला कोई नहीं। पंप ऑपरेटर गायब हैं और पानी जस का तस जमा है। नतीजतन राहगीरों और निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायतें बार-बार करने के बावजूद न तो जोनल अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं, न ही कोई सुधार दिखा है। पंप लगाकर अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी निभा दी है, लेकिन असलियत यह है कि व्यवस्था पूरी तरह...