मैनपुरी, अगस्त 4 -- योगी सरकार की गड्ढामुक्त सड़क अभियान को पीडब्ल्यूडी विभाग बट्टा लगाए हुए है। ब्लॉक में जितनी भी सड़कों पर पहले काम हुआ था, ये सभी सड़कें जर्जर हो चली हैं। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य के समय ही घटिया सामिग्री की आवाज उठाई परंतु किसी ने ध्यान नहीं दिया। यही वजह रही कि अब बरसात के समय में मार्ग जर्जर हो चला है और कई जगह गहरे-गहरे गड्ढे व इनमें जलभराव की स्थिति बनी हुई है। ग्राम खगरपुर बसैत निवासी केपी सिंह ने बताया कि गांव के लिए एक पक्का मार्ग है परंतु यह मार्ग जगह-जगह उखड़ चुका है। आए दिन दुपहिया और साइकिल सवार इनमें गिरकर चोटिल हो जाते हैं। अधिक खतरा स्कूली बच्चों और महिलाओं के लिए बना रहता है। किशनी चौराहा से विधूना मार्ग पर अंतिम गांव बसैत ग्राम पंचायत का गांव खरगपुर बसा है। यह मार्ग कन्नौज के लिए भी सीधा जाता है। काफ...