गिरडीह, मई 4 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद सीओ प्रियंका प्रियदर्शी ने कहा कि छोटकी खरगडीहा बाजार की जमीन को शीघ्र ही अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। इसके पूर्व जमीन अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया जाएगा। नोटिस के बाद भी सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण नहीं हटानेवालों पर कार्रवाई की जाएगी। बतला दें कि छोटकी खरगडीहा में सरकारी जमीन पर लगनेवाले बाजार और उसके अगल बगल की जमीन को लोगों द्वारा अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण कर मकान बनाने के अलावा कई प्रतिष्ठानों को खोल दिया गया है। सरकारी जमीन के अतिक्रमण कर लिए जाने से खाली पड़ी सरकारी जमीन का नामो निशान तक मिट गया है। इतना ही नहीं सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण से बेंगाबाद-चतरो के अलावा छोटकी खरगडीहा मिर्जागंज जानेवाली मुख्य सड़क संकीर्ण हो गयी है। जिससे छोटकी खरगडीहा चौक पर सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होती है और राहगीरों ...