मैनपुरी, नवम्बर 21 -- मैनपुरी। मैनपुरी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित खरगजीत मिश्रा मैमोरियल जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन आज 22 नवंबर शनिवार को नगर के क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर होगा। प्रतियोगिता का समापन 1 दिसबंर को होगा। यह जानकारी एमसीए सचिव बीडी शुक्ला ने देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के 16वें संस्करण जनपद की 11 टीमें प्रतिभाग कर रही है। पूल एक में स्टेडियम ए, गौरव एकादश, सीजी स्पोर्टस, हिंद क्रिकेट क्लब और रॉयल क्लब बी हैं। पूल बी में जेएस मैमोरियल, कृष्णा नगर, अग्रवाल एकेडमी, स्टेडियम बी, रॉयल ए और एजे फिटनेस शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन आज शनिवार को सुबह 11 बजे ब्लॉक प्रमुख जागीर मनेश सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन मैच गौरव एकादश और सीजी स्पोर्टस के मध्य खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्त...