मेरठ, नवम्बर 18 -- मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर खरखौदा में सोमवार शाम भीषण हादसा हुआ। सड़क पर अचानक आई महिला को बचाने के प्रयास में ट्रक चालक ने बराबर में चल रहे पिकअप को साइड मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप का संतुलन बिगड़ गया और वह हाईवे से नीचे खेतों में पलट गया। कई पलटे खाते हुए पिकअप खेत में गिरा और कुछ लोग दब गए। पिकअप में दुल्हन को लेकर परिवार और रिश्तेदार बुलंदशहर से सरधना लौट रहे थे। हादसे में दुल्हन की बुआ की मौत हो गई, जबकि 24 अन्य लोग घायल हो गए। सभी को एनसीआर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सरधना के मानपुरी गांव निवासी उम्मैद सिंह ने बेटी प्राची की शादी नौ नवंबर को बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र स्थित माकड़ी गांव निवासी हरीश से की थी। सोमवार को परिजन प्राची को लेने ससुराल पहुंचे थे। प्राची को लेकर मायके पक्ष के करीब 25 लोग ...